Former Pakistani captain Salman Butt has given a big reaction to the legendary batsman Suryakumar Yadav of the Indian team. He has said that Suryakumar Yadav has so much ability that he will score big centuries in international cricket. According to him, Suryakumar Yadav scores runs at a fast pace without taking any risk.
Team India के स्टार Middle Order बल्लेबाज़ Suryakumar Yadav इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं। Team India और Sri lanka के बीच खेले गए 3 मैचों की ODI Series में उन्होंने Man of the Series का खिताब जीता। ODI Series के बाद उन्होंने T20 Series के पहले मैच में भी ज़बरदस्त हाफ सेंचुरी जड़ी। हर कोई सूर्यकुमार यादव का फैन होता जा रहा है। लगातार क्रिकेट जगत से उनके बारे में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। अब Pakistan के पूर्व सलामी बल्लेबाज़, Salman Butt ने भी उनको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Salaman Butt ने कहा है कि Suryakumar Yadav के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो International Cricket में बड़े शतक लगाएंगे। उनके मुताबिक Yadav बिना कोई रिस्क लिए तेज गति से रन बनाते हैं।
#SalmanButt #SuryakumarYadav #INDvsSL